Paddy Farming: किसानों के लिए खुशखबरी, धान की सीधी बिजाई करने पर मिलेंगे 7 हजार रुपये

Paddy Farming| गिरते भू जल स्तर को बचाने के लिए किसान कल्याण विभाग ने अपनी कमर कस ली है. कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने इस बार जिले में सीधे धान की बिजाई का लक्ष्य रखा हैं. विभाग के अधिकारी गांव-दर-गांव जा कर किसानों को सीधे धान की बिजाई करने के लिए जागरूक कर रहे ह. इसके लिए जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे है. इस योजना में किसानों को 7 हज़ार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी ताकि किसान धान की सीधे बिजाई के लिए प्रेरित रहे.

 

जिले के 7 खंडो में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने 10 हज़ार एकड़ में धान की सीधे बिजाई का लक्ष्य रखा हैं. कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अधिकारी अपने अपने खंड के किसानों को जागरूक करेगे तथा धान की सीधे बिजाई के बारे में किसानों को जानकारी देंगे.

जो किसान धान के अलावा मक्का, दाल व अन्य फसल की पैदावार करेगा और यदि जमीन खाली छोड़ेगा. उसे सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जो किसान सीधी बिजाई कर धान की पैदावार करेंगे. उन्हें चार हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

धान की अधिक पैदावार के बीज तैयार

किसान मनजीत सिंह, पूर्व सरपंच चरण सिंह, तरसेम सिंह, अमनदीप सिंह ने सरकार से मांग की है कि गिरते हुए भू जल को रोकने के लिए धान की सीधे बिजाई के लिए उच्च कोटि के बीजों को तैयार करना चाहिए. इसके साथ ही फसल में कबाड़ को कम करने के लिए उपाय होने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा धान की खेती हो सके.

धान की सीधे बिजाई करने के फायदे

कृषि विकास अधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि धान की सीधे बिजाई करने से 50 प्रतिशत पानी की बचत के साथ लागत में भी कमी आती है. इससे पैदावार में कोई कमी नहीं आएगी. किसान को जागरूक तथा आनाज की दर में वृद्धि के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग नए-नए नियम आदि लागू करते रहेंगे.