रेवाड़ी। परिवार के साथ गांव चिहड़ में किराए के मकान में रह रही 12 साल की बालिका को मां की डांट इतनी बुरी लगी की घर छोड़कर भाग निकली. गांव से निकलने के बाद शहर पहुंची तथा रात को गश्त के दौरान गोकल गेट चौकी पुलिस ने घंटेश्वर मंदिर के से अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजस्थान निवासी पेंट का काम करने वाला एक व्यक्ति परिवार के साथ चिहड़ में किराए के मकान में रहता है. परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा व एक बेटी है. घर में फोन चलाने को लेकर शनिवार को मां ने बेटी को डांट दिया. जिससे नाराज होकर बेटी दोपहर तीन बजे बिना बताए घर से निकली तथा रेवाड़ी पहुंच गई. रेवाड़ी पहुंची बच्ची रात को घंटेश्वर मंदिर के पास बैठ गई तथा गश्त पर निकली पुलिस ने उसे बैठा देखकर अपने साथ ले लिय. पूछताछ करने पर बालिका ने अपने घर परिवार के बारे में बताया. सूचना मिलने के बाद परिजन रेवाड़ी पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने बालिका परिजनों के हवाले कर दी.