ओमप्रकाश चौटाला को जींद में हो रहे किसान धरने में राम राम कहने तक को नहीं दिया माइक, गुस्से में वापस लौटे👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

हरियाणा प्रदेश के पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो श्री ओम प्रकाश चौटाला जींद के खटकड़ टोल पर हो रहे किसानों के धरने पर पहुंचे । धरने पर पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला को फजीहत का सामना करना पड़ा । उन्हें मंच के सामने बैठने के लिए कुर्सी प्रदान की गई और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया । परंतु किसानों ने राम राम कहने के लिए भी उन्हें माइक प्रदान नहीं किया । जिससे काफी देर तक माहौल में गर्मी बनी रही और ओपी चौटाला नाराज होकर बिना बोले ही वापस लौट गए ।

आपको बता दें , कि ओमप्रकाश चौटाला कुछ समय माइक के इंतजार में खड़े रहे । ओपी चौटाला को उनके पोते करण चौटाला ने मंच पर कुछ देर तक सहारा देकर खड़ा करके रखा । परंतु धरना दे रहे किसानों ने उन्हें संबोधन करने का मौका प्रदान नहीं किया । आधे घंटे तक टोल पर यही ड्रामा चलता रहा । संबोधन ना करने से ओम प्रकाश चौटाला अत्यधिक नाराज दिखे। परंतु वही किसानों का कहना है कि वह किसी भी राजनेता को मंच से संबोधित नहीं करने दिया जाएगा ।

Kisan Andolan Leaders of anti agriculture law movement in trouble due to Om  Prakash Chautala announcement jagran special

 कार्यक्रम पहले से ही तय था

आपको सूचित कर दें , कि चौटाला का खटकड़ टोल पर कार्यक्रम पिछले 1 सप्ताह पहले ही तय हो गया था और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों कैप्टेन भूपेंद्र व सतवीर बरसोला ने बताया कि उन्होंने पहले ही इनेलो के स्थानीय नेताओं को इस बात से अवगत करा दिया था । कि अब तक किसी भी राजनीतिक नेता को यहां मंच साझा नहीं करने दिया गया है । चौटाला साहब को भी मंच व माइक सांझा नहीं करने दिया जाएगा ।

 

 माइक ना मिलने से ओपी चौटाला हुए नाराज

संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का यह कहना है । कि हमने इनेलो के नेताओं को इस बात से अवगत करा दिया था । कि ओपी चौटाला को मंच साझा नहीं करने दिया जाएगा । बावजूद इसके ओम प्रकाश चौटाला जब मंच के सामने पहुंचे तो उन्होंने पंडाल के सामने बैठी मातृशक्ति और किसानों को राम-राम करने के लिए माइक मांगा । और इनेलो नेताओं ने भी संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से माइक की डिमांड की । परंतु उन्हें माइक नहीं दिया गया जिससे ओपी चौटाला गुस्से में वहां से चले गए ।

Leave a Reply