ऑमिक्रॉन के मामले 650 के पार, इन दो शहरों में है सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली | कोरोना वायरस के ओमक्रोन वेरिएंट ने पूरे देश में हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. ओमरोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि अब तक ओमाइक्रोन का आंकड़ा 650 को पार कर चुका है। इस प्रकार से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। ओमाइक्रोन ने 21 राज्यों पर कब्जा कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक ओमाइक्रोन के 653 मामले सामने आ चुके हैं। ओमाइक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच प्रतिबंध भी बढ़ने लगे हैं। सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान हैं। महाराष्ट्र में 167 और राजधानी दिल्ली में 165 ओमाइक्रोन मामले दर्ज किए गए हैं। ओमाइक्रोन अब पूर्वोत्तर में भी पहुंच गया है। सोमवार को मणिपुर में ओमाइक्रोन का पहला मामला सामने आया, इसके साथ ही गोवा में 8 साल का एक बच्चा भी ओमाइक्रोन की चपेट में आ गया। ओमाइक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, मरीज इस वायरस से ठीक भी हो रहे हैं। अब तक 186 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

राज्यों के अनुसार ऑमिक्रॉन के मामले (Today Omicron Cases In India)

महाराष्ट्र (167) दिल्ली (165) केरल (57) तेलंगाना (55) गुजरात (49) राजस्थान (46) तमिलनाडु (34) कर्नाटक (31) मध्य प्रदेश (9) ओडिशा (8) आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल 6-6 , हरियाणा और उत्तराखंड में 4-4 मामले चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, यूपी (2) हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और गोवा में 1-1 मामले हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले

देश में ओमाइक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 358 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,450 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कुल सक्रिय मामले 75,456 हो गए हैं। जबकि ओवरऑल रिकवरी रेट 98.40 फीसदी हो गया है।

Leave a Reply