Old Pension Yojana: पुरानी पेंशन योजना को लेकर हरियाणा के CM का बड़ा बयान

Old Pension Yojana | देशभर के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर एक बयान दिया है. आइए यहां जानते हैं विस्तार से.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरानी पेंशन योजना(OPS) के संदर्भ में कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना लागू हुई तो साल 2030 तक भारत में दिवालिया हो जाएगा.

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा,‘कल मुझे व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला जिसमें केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने यह कहा कि अगर पुरानी पेंशन योजना लागू होती है तो देश में 2030 तक दिवालिया हो जाएगा.’

इसके बाद उन्होंने कहा कि साल 2006 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पुरानी पेंशन योजना का विरोध किया था, वे एक महान अर्थशास्त्री हैं, और उनके कहा था कि पुरानी पेंशन योजना देश को बेहद ही पिछड़ा बना देगी क्योंकि इस योजना से दृष्टिकोण और दूरदर्शी है.

RBI ने OPS को लेकर दी चेतावनी:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में कुछ राज्यों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को वापस लेने की चेतावनी दी थी.
आपको बता दें कि राजस्थान छत्तीसगढ़ और झारखंड के सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से शुरू करने के फैसले के बारे में केंद्र सरकार और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण को सूचित किया था.
इसके अलावा पंजाब सरकार ने भी 18 नवंबर 2022 को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए और पेंशन स्कीम के संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी.

साल 2004 में NPS की हुई थी शुरुआत:

केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना की जगह साल 2004 में एक परिभाषित अंशदान पेंशन योजना, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) लेकर आई थी. जानकारी के लिए बता दें कि कई अर्थशास्त्रियों ने पुरानी पेंशन योजना के लौटने पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस स्कीम से राज्यों की वित्तीय स्थिति पर दबाव पड़ेगा.