हरियाणा के इस जिले में मिली करोड़ों की पुरानी करंसी

हरियाणा के जींद जिले में एक पशु व्यापारी के घर से करोड़ों रुपए की पुरानी करेंसी मिली है। इस करेंसी की कीमत इतनी ज्यादा है नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई।

 

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी की जींद के हाडवा गांव में संजीव नामक व्यक्ति के पास बहुत सी पुरानी करंसी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव हाडवा में रविवार देर शाम को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर करोडों रुपये की पुरानी करंसी बरामद की है। पुलिस ने घर से रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल व विशेष इंक के डिब्बे बरामद किए हैं।

करंसी लगभग आठ करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल साजोसामान तथा पुरानी करंसी को कब्जे में ले पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। यह छापेमारी एएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में की गई।

देर शाम को पुलिस ने संजय के मकान पर छापेमारी की तो वहां पर एक-एक हजार की पुरानी करंसी नोटों के तीन बड़े काले बैग, तीन कट्टे, दो कैरिंग बैग भरे पाए गए। साथ ही पुलिस ने संजय के मकान से एक रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल तथा डिब्बे में नोट छपाई में प्रयोग होने वाली इंक को बरामद किया है।

पुलिस ने संजय के घर से एक-एक हजार रुपये की करंसी तथा अन्य साजोसामान को कब्जे में ले संजय को हिरासत में ले लिया।
एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव हाडवा मकान में छापेमारी की गई है। वहां से करोडों रुपये की करंसी बरामद हुई है। जिसकी गिनती जारी है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि इतनी पुरानी करंसी रखने का औचित्य क्या था।