हरियाणा पार्षदों से छीना गया यह अधिकार अब नगर परिषद एवं नगर पालिका को सीधा चुन सकेंगे मतदाता

चंडीगढ़ | पंचकूला के सेक्टर 4 में नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष को हरियाणा प्रदेश के इतिहास में प्रथम बार सीधे मतदान द्वारा चुना गया है । इस मंगलवार को सीधे चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है । 45 अध्यक्षो के पद के लिए आरक्षित सीटों का चुनाव महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कार्यालय में ब्रो के जरिए पूर्ण किया गया। अभी तक तो नगर परिषद एवं नगर पालिका को कुर्सी से हटाने या फिर चुनते सुना होगा । परंतु अब चुनने का अधिकार उनके हाथ से निकल गया है । दूसरी तरफ अब इनको हटाना भी अब आसान नहीं रहा हटाने की प्रक्रिया बहुत कठिन कर दी गई है

आपको बता दें कि ड्रॉ के बाद महानिदेशक शहरी निकाय द्वारा बताया गया है । कि आरक्षण में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 9 सीटें हैं । जिनमें से 3 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है । पिछड़े वर्ग की 4 सीटों में 2 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है । जबकि दूसरी तरफ सामान्य वर्ग की 10 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहने वाली हैं । इस ड्रॉ मे विभिन्न विभिन्न जिलों के डीसी व प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे थे ।

 

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि ड्रॉ प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नगर परिषद वह नगर पालिका अध्यक्ष पद की टिकट पाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू करेंगे। गठबंधन सरकारों से जुड़े लोग अपने परिवार के सदस्यों की लॉबिंग में जल्द जुट जाएंगे । जहां नेता खुद अध्यक्ष थे वहीं अब है सीट आरक्षित हो गई है । वहां अब वे अपनी या अन्य किसी के लिए टिकट की मांग करेंगे ।

 

श्रेणी अनुसार आरक्षित सीटें
एससी
1. पलवल
2. सोहना (महिला)
3. सिरसा
4. फतेहाबाद
5. चीका (महिला)
6. ऐलनाबाद
7. राजौंद
8. महम (महिला)
9. असंध

पिछड़ा वर्ग

1. बहादुरगढ़ (महिला)
2. झज्जर
3. नांगल चौधरी (महिला)
4. बावल

 

महिला, सामान्य वर्ग
1. नारनौल
2. नरवाना
3. कैथल
4. जींद
5. थानेसर
6. भिवानी
7. रतिया
8. कालांवाली
9. नारायणगढ़
10. सफीदों

सामान्य वर्ग
1. चरखी दादरी
2. हांसी
3. बरवाला
4. टोहाना
5. भूना
6. उचाना
7. मंडी डबवाली
8. होडल
9. गन्नौर
10. रानियां
11. गोहाना
12. महेंद्रगढ़
13. समालखा
14. तरौरी
15. निसिंग
16. घरौंडा
17. पेहवा
18. शाहबाद
19. लाडवा
20. नूह
21. फिरोजपुर झिरका
22. पुन्हाना

Leave a Reply