अब यह नंबर डायल करने पर मिलेगी एंबुलेंस की सुविधा, जल्द बंद हो रहा है डायल 108

हरियाणा प्रदेश में अब एंबुलेंस की सुविधा डायल 112 से मिलने लगेगी. आपको बता दें कि मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिए हैं कि 3 महीनों के अंदर स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन सभी सेवाओं को डायल 108 को डायल 112 से जोड़ दिया जाए.

प्राप्त सूत्रों के मुताबिक इस यूनिवर्सल नंबर को डायल करने पर तुरंत एंबुलेंस व अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी. साथ ही मुख्य सचिव ने बताया है कि डायल 112 के साथ फायर बिग्रेड की सेवा, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 तथा ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1073 की सभी सेवाओं को सफलतापूर्वक एकीकृत किया जा चुका है. आपको बता दें कि एकीकृत कमांड और कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी ताकि इमरजेंसी सहायता के लिए किसी भी प्रकार की देरी न हो.

112 डायल करने पर मिलेगी एंबुलेंस की सुविधा

आपको बता दें कि पहले से ही गुरुग्राम और फरीदाबाद में डायल 112 की सेवाएं दी जा रही है और इसका परिणाम सकारात्मक दिख रहा है. साथ ही पुलिस, मूक बधिर पीड़ित तथा साहिबा हेल्पलाइन नंबर 1930 की सभी सेवाएं भी डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होगी. इसके लिए सभी काम सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं.

इस बैठक में यह भी बताया गया है कि पिछले 13 महीनों से डायल 112 पर करीब 61 लाख से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं. जिनमें से 8.35 लाख लोगों की कॉल सुनकर तुरंत सहायता दी गई है. साथ ही इन सभी कॉल का फीडबैक भी लिया जाता है.