उत्तर हरियाणा को मिल सकती है गर्मी से राहत, इन स्थानों पर चलेगी गर्म हवा

उत्तर हरियाणा Weather | गर्मी से उतरी हरियाणा को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है. विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तरी हरियाणा में 4 दिन बाद यहां भी हिट वेव देखने को मिल सकती है. कम से कम 3 से 4 दिन तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. इसी प्रकार दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा इसी प्रकार पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में 2 दिन बाद ही हिट वेव का सामना करना पड़ सकता है.

इससे पहले प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में दिन और रात्रि के तापमान में कमी देखी गई थी. मौसम खुसक रहने से दिन के समय तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 12 मई के आसपास एक और पश्चिमी विभोष के आने की संभावना है. मगर यह कहा नहीं जा सकता है की पश्चिमी हरियाणा में सक्रिय होगा भी या नहीं. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ा ने बताया की हरियाणा राज्य में 9 मई तक मौसम गर्म वह खूसक संभावित है.

See also  हरियाणा में एक और बड़ी भर्ती रद्द, HSSC ने लिया फैसला

हिसार के तापमान मई बढ़ोतरी

हिसार में अभी तक दिन का तापमान सामान्य तापमान के बराबर चल रहा था. यहां सामान्य से 3 डिग्री बढ़कर 43 पॉइंट 2 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया. सामान्य तापमान से 3 डिग्री घटकर 21 पॉइंट 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया रात्रि को. यहां दिन के समय 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया. इसी प्रकार प्रदेश में सबसे गर्म महेंद्रगढ़ का नारनौल रहा. जबकि रात्रि के समय 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा यह सामान्य तापमान से 6 डिग्री अधिक है.