PNB और Axis बैंक के खाताधारकों के लिए काम की खबर, अप्रैल से बदलेंगे बड़े नियम

नए वित्तीय वर्ष में कई बदलाव हो रहे हैं। इनमें पीएनबी और एक्सिस बैंक में हो रहे बदलाव अहम हैं। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आने वाले 4 अप्रैल से पीपीएस सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं दोनों बैंकों में हो रहे बदलावों के बारे में।

PNB Payment Rules: SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी अपने पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अब पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू करने जा रहा है। हालांकि कई बैंक इसे पीएनबी से पहले भी लागू कर चुके हैं। बैंक ने बताया है कि आने वाले 4 अप्रैल से इस नियम को अनिवार्य कर दिया जाएगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक भी नए वित्तीय वर्ष से अपने नियमों में बदलाव कर रहा है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

एक्सिस बैंक के नियम बदलेंगे

एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर। 1 अप्रैल से बैंक ग्राहकों के लिए सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट बढ़ने जा रही है। नए नियम के लागू होने के बाद सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये बढ़कर 12 हजार रुपये हो जाएगा। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फ्री कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट को भी चार फ्री ट्रांजैक्शन यानी 1.5 लाख रुपये में बदल दिया गया है.