नए साल का तोहफा! अब मिलेगा लोगों को 5G इंटरनेट

नई दिल्ली । नया साल शुरू होने वाला है। ऐसे में केंद्र सरकार ग्राहकों को 5जी इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है. आपको बता दें कि नए साल से देश के 13 शहरों में 5जी इंटरनेट की सुविधा शुरू हो जाएगी। इन 13 शहरों में से सबसे ज्यादा तीन शहर गुजरात राज्य में शामिल हैं। वहीं, महाराष्ट्र राज्य के दो शहर भी शामिल हैं। केंद्र सरकार देश में इंटरनेट क्रांति लाने के लिए तेजी से काम कर रही है. 5जी नेटवर्क आने से स्पीड 10 गुना बढ़ जाएगी।

13 शहरों में शुरू होगा 5G

5जी नेटवर्क ग्राहकों के लिए नए साल का सबसे अच्छा तोहफा साबित हो सकता है। देश के 13 शहरों में 5जी नेटवर्क शुरू किया जाएगा। उसके बाद धीरे-धीरे इन शहरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। भारत सरकार द्वारा इस पर काफी समय से काम किया जा रहा था। अब सरकार नए साल पर ग्राहकों को ये शानदार तोहफा देने की तैयारी कर रही है. 5जी नेटवर्क के आने से 20 सेकेंड में एचडी फिल्में डाउनलोड हो जाएंगी।

वही व्हाट्सएप कॉल्स भी पहले से ज्यादा क्लियर होंगी। इंटरनेट की स्पीड बढ़ने से मेट्रो के ड्राइवरलेस होने का सपना भी साकार होगा। यह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। 4जी से 5जी में जाने के लिए बेहतरीन काम किया गया है, जिससे अब 13 शहरों में 5जी नेटवर्क लॉन्च किया जाएगा। इन 13 शहरों में सबसे ज्यादा आबादी इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करती है, जिससे सबसे पहले इन शहरों में 5जी इंटरनेट की सुविधा शुरू की जाएगी। इन शहरों में बेहतरीन नतीजे आने के बाद पूरे भारत में 5जी नेटवर्क लॉन्च किया जा सकता है। केंद्र सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।

Leave a Reply