हरियाणा। हरियाणा में अलग-अलग जगह पर टोल टैक्स बने हुए हैं. हरियाणा सरकार ने एक और नया फैसला लिया है कि पानीपत में टोल टैक्स बनाया जाएगा. सरकार का कहना है कि 1 फरवरी से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलना शुरू हो जाएगा. अब पानीपत में कोई चार टोल टैक्स बन गए हैं.
यूपी की कंपनी को दिया काम:
एनएचएआई ने टोल प्लाजा बनाने का काम यूपी की कंपनी को दिया है. उस कंपनी का नाम उमेश एंड कंपनी है. कंपनी ने तमशाबाद टोल प्लाजा का 1 दिन का ट्रायल लिया था. अब कंपनी के द्वारा तमशाबाद के टोल प्लाजा में 1 फरवरी से टैक्स वसूली की जा रही है.
रूल के बावजूद 4 toll plaza:
यह रोल है कि 60 किलोमीटर के रस्ते में केवल एक ही टोल प्लाजा होना चाहिए परंतु पानीपत में 60 किलोमीटर के रास्ते में चार टोल प्लाजा बनाए गए हैं. पहला पानीपत टोल शहर, डाहर टोल, गन्नौर टोल , बसताडा टोल बनाए गए हैं.
टोल दरे:
एक कार का जाने का टोल टैक्स ₹50 होगा. और आने जाने का मिलाकर ₹100 टोल टैक्स लिया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि यह टोल देश के बहुत आधुनिक टोल प्लाजा में से एक है.
आस पास के लोगो को सुविधा
आसपास के लोगों को₹315 में पूरे महीने का टोल टैक्स का पास बन जाएगा. टोल टैक्स लेने वाली कंपनी ने बताया है कि 1 फरवरी सुबह 8:00 बजे से ही उन्होंने टैक्स लेना शुरू कर दिया था. कंपनी ने मंगलवार को एक ट्रायल लिया था वह ट्रायल सफल हो गया उसके बाद बुधवार से टोल पर काम करना शुरू कर दिया.