4800 क्लर्को की भर्ती का परिणाम | हाल ही में हरियाणा में हुई क्लर्क की भर्ती की परीक्षा में पूछे गए 3 प्रश्नों को लेकर कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे. हाईकोर्ट ने 25 अप्रैल, 2022 को अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दोबारा परिणाम जारी करने का आदेश दिया था.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार अब इस भर्ती के लिए परिणाम नए सिरे से जारी किया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब दोबारा से चयनितों के दस्तावेजों की भौतिक जांच करेगा. इसके लिए आयोग को जल्दी ही नया शेड्यूल जारी करने के आदेश हैं.
अबकी बार चयनितों का अंगूठे और चेहरों का भी मिलान किया जाएगा, जिसका मिलान नहीं होगा, उसको नौकरी से निकाला जाएगा. आयोग ने इस सम्बन्ध में नोटिस जारी कर दिया है. और अभ्यर्थियों को अपने डॉक्युमेंट्स तैयार रखने के आदेश दे दिए हैं. नोटिस में कहा गया है कि पहले की गई दस्तावेजों की जांच को रद्द माना जाएगा और नए सिरे से जांच होगी. संशोधित मैरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.
आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आयोग ने उन्हें जो भी विभाग अलाट आवंटित किए गए हैं, उसके अनुसार वे लाग इन करके अपना विभाग जरूर लिखें. आवेदन के समय ऑनलाइन अप्लीकेशन में दिए गए दस्तावेज और दावों को भौतिक सत्यापन के समय नहीं दिखाने वालों के दावों को खारिज किया जाएगा और उनको उसका लाभ नहीं मिलेगा. यदि कोई विद्यार्थी किसी कारणवश अनुपस्थित होगा, उसे दूसरा मौका नहीं दिया जायेगा.