1200 करोड़ की लागत से बिछेगी नई रेलवे लाइन, इन 4 शहरों को जोड़ेगी आपस में

इंडियन रेलवे हर जगह देश में अपना जाल बिछाता जा रहा है. इसके तहत ही अग्रवाल समाज के अग्रोहा धान को अब रेलवे लाइन से जोड़ने की तयारी चल रही है. ये मांग पहले काफी दिनों से चल रही थीं. अब जाके इसको हरी झंडी मिली है. हिसार से सिरसा रेलवे लाइन जोडऩे के लिए काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत ही अग्रोहा धाम को भी जोड़ा जाएगा.

सर्वे का काम होगा जल्द

रेलवे बजट में एक हज़ार टोकन मनी के साथ इसका काम शुरू कर दिया गया है.  रेलवे जल्द ही सर्वे का काम शुरू करेगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. अग्रोहा समाज के रेलवे लाइन से जुडऩे पर दूर दराज से आने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.

See also  हरियाणा सरकार ने हजारों शिक्षकों को दी बड़ी राहत, अब उन्हें नहीं करना पड़ेगा एचटेट और बीएड

अभी तक यात्रियों को काफी घूमकर आना पड़ता है. जिससे उनका समय तथा ज्यादा पैसे खर्च होते थे. इस प्रोजेक्ट में करीबन तीन से चार साल का समय लगेगा तथा रेलवे लाइन का काम पूरा होने के बाद ही लोगो के पास आने जाने के दो विकल्प होंगे.

बस से मिलेगा छुटकारा

इस रेलवे लाइन के शुरू होने से फतेहाबाद जाने वाले लोगों को बस से छुटकारा मिलेगा. यह रेलवे लाइन फतेहाबाद और अग्रोहा के लिए पहली रेलवे लाइन होगी. इससे पहले हिसार से सिरसा जाने वाली रेलवे लाइन आदमपुर और भट्टू के रास्ते सिरसा जाती है.

See also  Indian Army Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर, बस इतनी होनी चाहिए योग्यता, लाखों में होगी सैलरी

क्रासिंग सिगनल के कारण काफी ट्रेनों को बीच में ही रूकना पड़ता था. डीपीआर के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर एक हजार से 1200 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है. हालांकि अभी रेलवे लाइन का काम पूरा होने में काफी समय लगेगा.