Maruti Alto के नए लुक ने मार्केट में मचाई धूम, 40kmpl की तगड़ी माइलेज के साथ फिर करेगी ऑटो सेक्टर में राज

Maruti Alto | देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की Maruti Alto 800 के न्यू जनरेशन मॉडल की तस्वीरें पहली बार ऑनलाइन सामने आई है. कार के इस नए लुक में ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा दिया है. आपको बता दें कि मारुति ऑल्टो 800(Maruti Alto 800) का पहला मॉडल साल 2000 में लांच किया गया था.

Maruti Alto 800 का पहला मॉडल:

साल 2000 में पहली बार जब Maruti Alto 800 का पहला मॉडल लांच किया गया था, तो मारुति सुज़ुकी ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक रही थी. उस समय लंबे समय तक यह कार लोगों की पहली पसंद रही थी. हालांकि धीरे-धीरे खरीददारों की प्राथमिकता एसयूवी की ओर बढ़ रही है. ऐसे में कुछ वर्षों से ऑल्टो की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए कंपनी इसकी बिक्री में सुधार के लिए देश में नई जनरेशन मारुति ऑल्टो 2022 लॉन्च करेगी.

कब होगा Maruti Alto 800 का नया मॉडल लॉन्च?

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई मारुति अल्टो 2022 मॉडल इस साल दिवाली के पहले लांच होने की उम्मीद है. इसने मॉडल के ऑफिशियल टीवी कमर्शियल शूट के दौरान इसकी स्पाई तस्वीरें सामने आई है. ऐसे में लेटेस्ट फोटोस में नई औरतों के टॉप व्यू के साथ रियर और साइड प्रोफाइल नजर आ रहे हैं.

Maruti Alto 800 का डैशिंग लुक:

Maruti Alto 800 केस पाए तस्वीरों से पता चलता है कि यह बिल्कुल ही नए एक्सटीरियर के साथ आने वाली है. इसमें बड़े स्वैप्टबैक हेडलैंप, नए बंपर और टेलिस लाइट्स लगे होंगे. इसके साथ ही इसके फ्रंट में नई सेलेरियो के जैसे डिजाइन के साथ एक नया और बड़ा ग्रिल होगा. इसके अलावा नए मॉडल में हैचबैक पहले से लंबी है और इसमें बॉक्सियर साइड प्रोफाइल है. आपको बता दें कि पुराने मॉडल्स के मुकाबले इसके फीचर्स तो अलग है ही, लेकिन इसके नए मॉडल में साइज भी पहले से बड़ा होगा. इसके लिए केबिन के अंदर भी ज्यादा जगह दी गई है. ऐसे में Maruti Alto 800 में एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर बदलाव भी देखने को मिलेंगे.