NCS Portal: प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की भरमार, NCS पोर्टल पर विभिन्न सेक्टरों में 4.91 लाख वैकेंसी

NCS Portal, प्राइवेट सेक्टर में रोजगार 2022 | देश में निजी सेक्टर(Private Sector) में रोजगार के दरवाजे तेज़ी से खुल रहे हैं. श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर इस साल के 30 सितंबर तक 4,91,040 वैकेंसी थी. चालू वित्त वर्ष अप्रैल से लेकर सितंबर तक 13.6 लाख वैकेंसी के लिए 25 लाख उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. श्रम व रोजगार मंत्रालय के अनुसार सबसे अधिक नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) में मिल रही हैं.

EPFO के सदस्यों की संख्या में हुई बढ़ोतरी:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में इस साल के अगस्त महीने में संगठन के सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसमें 16.94 लाख की बढ़ोतरी हुई, जिसमें से 9.87 लाख सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सदस्य बने हैं. इससे संबंधित खास बात आपको बता दें कि ईपीएफओ के पहली बार सदस्य बनने वालों में से 58.2% सदस्य 18 से 25 वर्ष की आयु के हैं.

See also  सीएम योगी आदित्यनाथ कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? अच्छी खबर मिली

MSME उद्यम पोर्टल से जोड़ा गया NCS पोर्टल:

सबसे ज्यादा नौकरियां स्वास्थ्य, आईटी, शिक्षा, संचार, फाइनेंस, इंश्योरेंस सेक्टर में उपलब्ध है. आपको बता दें कि अकेले फाइनेंस व इंश्योरेंस सेक्टर में लगभग दो लाख की वैकेंसी है. NCS पोर्टल को MSME के उद्योग होटल से जोड़ा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि 30 सितंबर तक 80000 से अधिक NCS पोर्टल MSME पोर्टल से जुड़ चुके हैं. NCS पोर्टल को MSME पोर्टल से जोड़ने का सीधे तौर पर यह फायदा होगा कि MSME भी कई हद तक NCS पोर्टल की सहायता से अपनी जरूरत के अनुसार लोगों को रोजगार दे सकेंगे.

See also  Gold Price Today : सोने की कीमत में गिरावट के खिलाफ! 4,115 रुपये सस्ता हुआ सोना, यहां जानिए ताजा रेट

Some Importants Links NCS Portal Jobs

Official Site: Click Here