Table of Contents
आपको बता दें , कि इस 75वेें स्वतंत्र दिवस पर रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक पहुंचे राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ-साथ परेड की सलामी भी ली । और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए देशभक्ति के गीतों पर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने सबका दिल छू लिया ।
इस मौके पर राज्यमंत्री अनूप सिंह धानक ने कहा है कि आज पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है और हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों व अपने देश के सैनिकों पर गर्व करना चाहिए । जिनकी बदौलत आज हम इस स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं । उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए याद किया और उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खुशियां में इस बात की है कि देश की आजादी में हरियाणा के लोगों का अहम रोल रहा है ।
इस दौरान राज्यमंत्री अनूप सिंह धानक ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया। वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी के अलावा कोसली, बावल में भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके अलावा शहर के मोती चौक पर कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने ध्वजारोहण किया।
दो गज की दूरी, वैक्सीनेशन और मास्क है जरूरी
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में यह स्लोगन लिखकर शायद अधिकारी भूल गए। बच्चों ने तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर कोविड-19 नियमों का पालन किया। यही नहीं अधिकारी भी भूल गए। स्टेज पर बैठे डीसी, SDM सहित ध्वजारोहण करने पहुंचे राज्य मंत्री अनूप धानक ने भी मास्क नहीं लगाया।