नानी ने कर लिया अपने नाती का अपहरण, बोलीं- शिकायत दर्ज कराई तो नाती को जान से मार दूंगी

पानीपत|सिटी थाना क्षेत्र की तहसील कैंप क्षेत्र में नानी ने ही अपने नाती का अपहरण कर लिया. वह अपने नातिन को खिलाने के लिए लेकर गई थी. बहुत देर तक अपने बेटे का इंतजार करने के बाद वह अपनी मां के घर पहुंच गई वहां देखा तो ताला लगा था. लक्की की मां ने अपनी मां के पास फोन किया तो उसकी मां ने बोला अबकी बार मेरे पास फोन किया तो इस मासूम की लाश मिलेगी तुम्हें. लक्की की मां ने अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए, तहसील कैंप चौकी में अपने बेटे के अपरण की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Panipat Crime News Today Live In Hindi

तहसील कैंप के भारत नगर निवासी प्रियंका ने बताया कि उनके पति एक ऑटो चालक है और उनके पति की पिछले साल मौत हो गई थी, उनकी तीन संतान हैं. जिसमें एक बेटी है जो सबसे बड़ी है और दो लड़के हैं, जिसमें लक्की सबसे छोटा है. प्रियंका ने बताया कि उनकी मां का नाम रानी है और पहले ही पिता की मौत हो चुकी है. पहले पिता की मौत होने के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली, उनके दुसरे पति का नाम सरदार मस्तान सिंह है.

उसकी मां की उसकी बेटी के अलावा कोई संतान नहीं थी. संतान न होने के कारण वह अपने बेटी के सबसे छोटे बेटे लक्की को अपने घर ले जाती थी. लक्की को बहुत बहुत दिनों तक अपने साथ रखती थी. इसी प्यार में अपनी मां के साथ अपने बेटे लक्की को भेज देती थी और थोड़े दिन बाद उसकी मां के व्यवहार में बदलाव आ गया.

sirsa news today in hindi dainik jagran

लक्की की नानी उसको 24 जून को खिलाने के लिए बाहर लेकर गई थी. शाम होने पर मां को फोन किया और लक्की को घर छोड़कर जाने की बात कही तो मां ने साफ मना कर दिया. प्रियंका ने अपनी मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां ने उसके बेटे अपहरण किया है.

अपने ही मां के घर लगा मिला ताला:

प्रियंका से उसकी मां की बात होने के बाद वह उनके घर चली गई. तो उसकी मां के घर के गेट पर ताला लगा था. जिसके बाद उन्होंने पड़ोस में पता किया तो खुलासा हुआ कि मां ने पानीपत से अपना मकान बेच दिया है और वह पानीपत छोड़कर जा चुकी हैंं.

बेटे की मां ने कहा शिकायत की तो मिलेगी बेटे की लाश:

प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के पास फोन किया तो तो उसकी मां ने कहा अपने बेटे को भूल जाओ . लक्की को दोबारा मांगने, ढूंढने और पुलिस में शिकायत देने की कोशिश की तो वह लक्की को मार देगी.

Leave a Reply