Nagaur Accident Live News | राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भाकरोड़ और अहमदपुरा गांव के बीच ट्रक और टूरिस्ट बस के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए।
वहीं, उपचार के दौरान बस चालक की मौत की सूचना आ रही है। ट्रक चालक की भी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर नागौर जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से जोधपुर की बस ओसिया माता जी के दर्शन कर दिल्ली जा रही थी.
इस दौरान भाखरोड़ और अहमदपुरा गांव के बीच सामने से आ रहे ट्रक से एक ट्रक की टक्कर हो गयी. हादसे के बाद बस से चीख-पुकार मचने लगी। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
इस दौरान हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को नागौर जेएलएन अस्पताल भेजा गया. बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं, उपचार के दौरान बस चालक की मौत की सूचना आ रही है। वहीं, ट्रक चालक की भी हालत नाजुक बनी हुई है।