मुकेश अंबानी | आपको बता दें कि आईपीएल का आने वाले सीजन को लेकर दर्शक काफी ज्यादा Excited है और अब जिओ टीवी के मालिक मुकेश अंबानी ने फैंस की खुशी ओर ज्यादा बढ़ा दिया है. हाल ही में IPL के free टेलीकास्ट को ले कर बड़ी खबर सामने आई है. जिसको सुनने के बाद IPL का हर एक फैन खुशी से झूम उठा है. क्या है धमाकेदार खुशखबरी आई है उसके बारे में जानते हैं?
Jio TV दे रहा है फ्री में IPL देखने का मौका
दरअसल मीडिया की खबर के मुताबिक जिओ टीवी साल 2023 के IPL की free Live streaming करेगा. आईपीएल के सोलहवे सीजन के लिए भी viacom 18 ने डिजिटल मीडिया के राइट को खरीद दिया है और अब इसके बाद Jio TV आईपीएल free लाइव स्ट्रीमिंग करेगा.
11 भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग होने की तैयारी
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आई पी एल 2022 की live streaming को 6 भाषाओं में किया गया था. तो वही IPL 2023 को 11 भाषाओ में दिखाने की कोशिस की जाएगी.
Live streaming आखिर कितने लोगों को करेगा आकर्षित
23 दिसंबर 2022 को IPL 2023 के लिए हुए मिनी Auction को भी जिओ की ओर से जिओ सिनेमा पर फ्री दिखाया किया गया था. अब आई पी एल 2023 की फ्री स्ट्रीमिंग को लेकर यह बात सामने आ रही है कि यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कितने लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
अगले 5 सालों के लिए आईपीएल की टीवी और डिजिटल मीडिया राइट की बोली लगाई गई थी दोनों ही राइट ही different – different कंपनियों ने खरीदे थे. जिनमे टीवी राइट्स 23575 में लिए गए थे. जबकि डिजिटल राइट्स के लिए 20500 की बोली लगाई गई थी.