ये है भारत की सबसे खतरनाक सड़कें, जहां ड्राइविंग करने से कापता है ड्राइवरों का शरीर

सबसे खतरनाक सड़कें | एडवेंचर के शौकीन लोग ज्यादातर लॉन्ग ड्राइव पर निकलते हैं आपको बता दें कि भारत में ऐसी कई लड़के हैं जो बेहद खतरनाक माने जाते हैं आई हम के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.

नाथूल

14200 मीटर की ऊंचाई पर बनी यह सड़क अपने टेडी मेडी रास्तों के लिए बहुत प्रसिद्ध है यह सड़क भारत के सिक्किम राज्य में मौजूद है.

जोजिला

लेह से श्रीनगर जाते समय 11500 गेट की ऊंचाई पर स्थिति है सड़क बहुत खतरनाक है. यहां से गुजरना बेहद रोमांचकारी और लाभदायक हो सकता है.

लेह मनाली हाईवे

नहीं मनाली हाईवे दोनों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. बर्फ से ढके हुए रास्तों के कारण इस पर ट्रैवल करना खतरनाक माना जाता है.

किन्नौर रोड

हिमाचल की है सड़क काफी बढ़ी है और चट्टानों से गिरी हुई है. यहां पर बेहद खतरनाक मोड़ होते हैं. और यह खतरनाक मोड़ो के लिए जानी जाती है.

माथेरान रोड

माथेरान से नरेला आते समय इस रोड से ट्रैवल करना पड़ता है. मुंबई से करीब 108 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है सड़क 26 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से नीचे उतरना काफी खतरनाक होता है.