Mobile se Naap Sakenge Jameen: अब नहीं किसी पटवारी की जरूरत, किसान नाप पाएंगे खुद की जमीन, जानिए कैसे

Mobile se Naap Sakenge Jameen, Farmers Benefit Upadte: कृषि जागरण किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर लेकर आया हैं, अब किसानों को जमीन नापने के लिए किसी फीते या पट्टे की जरूरत नहीं होगी, वो फोन से मिंटो में खेत या जमीन नाप सकते हैं. वो फोन के द्वारा जमीन के नाप का एक कच्चा अनुमान लगा सकते है, तो आप जब भी खेत पर जाएं एक बार इस तरीके को जरूर ट्राई करें.

इसे भी पढ़ें: Urfi Javed News: उर्फी जावेद ने उड़ाए अपने फैंस के होश, ब्लू शॉट ड्रेस में दिखी बेहद खूबसूरत! 

किसकी जरूरत पड़ेगी जमीन नापने में? 

किसानों को जमीन का नाप करने के लिए एक स्मार्टफोन (Smartphone) जिसमे इंटरनेट और जीपीएस की सुविधा उपलब्ध हो होना चाहिए. उन्हें एक एप्लीकेशन के द्वारा नाप करना होगा, इसके लिए उन्हें अपने फोन का जीपीएस ऑन करना है उसके बाद ही ये एप्लीकेशन ऑन हो पाएगी. पर उससे पहले गूगल प्लेस्टोर (Google PlayStore) पर जाना होगा. और “distance and area measurement” सर्च करना होगा और इस एप्लिकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा.

See also  Fasal Muavja 2022: अगर फसल हो गई खराब तो इस पोर्टल पर करें आवेदन, तुरंत मिलेगा मुआवजा

कैसे इस्तेमाल करेंगे इस एप्लिकेशन का?

सबसे पहले “distance and area measurement” एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन करके “Distance” के लिए मीटर, फीट यार्ड आदि में से कोई एक नाप चुनें. यदि किसान खेत का नाप कर रहे है तो area के लिए acre चुन सकते है. उसके बाद आपको एक start button दिखाई देगा, जिसको दबाकर नापने वाली जगह के आस-पास पूरा चक्कर लगाना होगा. यहां पर आपको इस बात का ध्यान रखना है आपको जितनी जमीन के हिस्से को नापना है सिर्फ उतना ही चक्कर लगाना है.

See also  Fasal Muavja 2022: अगर फसल हो गई खराब तो इस पोर्टल पर करें आवेदन, तुरंत मिलेगा मुआवजा

क्या है फायदे इस एप्लिकेशन के? 

1.फोन से खेत और जमीन नापने का सबसे अच्छा फायदा ये है, आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

2.बिना किसी पटवारी के आप अपने खेत को खुद नाप सकते हैं.

3.बिना फीते या पट्टे के आप अपने खेत को नाप सकते हैं.