हरियाणा। बिहार से नाबालिग का अपहरण कर 14 साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. फिलहाल युवती की उम्र 28 साल है. पुलिस ने न्यू भगत सिंह कॉलोनी निवासी सुमन सहानी नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि महिला ने पत्र भेज कर पुलिस को सूचना दी है और बताए गए पते पर महिला नहीं मिली है. पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले तक यहां बिहार के दो लोग रहते थे. अब पुलिस महिला और आरोपी सुमन सहानी दोनों की तलाश कर रही है.
पुलिस को भेजे पत्र में महिला ने कहा कि करीब 14 साल पहले सुमन सहानी उसका अपहरण कर नरवाना लाया था. युवक चंपारण जिले का बताया है. तब वह 14 साल की थी. सुमन उसे लेकर नरवाना की न्यू भगत सिंह कॉलोनी में रहने लगा और लगातार 14 साल तक डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा.
पत्र में लिखा है कि जब सुमन उस पर लगातार अत्याचार करता रहा तो उसने हिम्मत जुटाई है और यह पत्र लिखा है. नरवाना शहर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के अनुसार पत्र के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. लेकिन पत्र में न तो महिला का मोबाइल नंबर लिखा है और न ही अन्य कोई पता. बताए गए पते पर पुलिस गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. आसपास के लोगों ने बताया है कि यहां बिहार निवासी दो लोग रहते थे. अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.