MHA की टीम उस जगह पहुंची, जहां 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला फंसा रहा; घटना का किया रिक्रिएशन

PM Modi Security Breach Hindi News | गृह मंत्रालय की टीम पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. गृह मंत्रालय की टीम फिरोजपुर पहुंच गई है.

फिरोजपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) की टीम पंजाब के फिरोजपुर पहुंच गई है. फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने की घटना को गृह मंत्रालय की टीम ने रीक्रिएट किया.

मामले की जांच में जुटी गृह मंत्रालय की टीम

बता दें कि गृह मंत्रालय की टीम पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच कर रही है. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय की टीम ने मौके की कई तस्वीरें भी ली हैं.

पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है. पंजाब के मुख्य सचिव ने कहा कि यह रिपोर्ट पंजाब के आला पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद तैयार की गई है.

क्या थी पीएम की सुरक्षा में चूक की सुनियोजित साजिश?

पंजाब के मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पूरे पंजाब में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. हालांकि बीजेपी इस घटना को सुनियोजित साजिश बता रही है.

Leave a Reply