Methi की फसल तीन महीने में तैयार हो जाती है. ऐसे में अगर आप 10 एकड़ जमीन में Methi उगाएंगे तो आप लखपति बन सकते हैं. जी हां हम किसानों को बताएंगे लखपति बनने का तरीका. इस हरी फसल को उगने से आप लखपति बन सकते हैं.
Table of Contents
भारतीय किसानों ने परंपरागत खेती क्यों छोड़ी:
भारतीय किसानों के लिए फसल उगाना तथा उसे बेचना एक चुनौती भरा रहता है. उन्हें एक बहुत बड़ी आर्थिक चुनौती से गुजरना पड़ता है. यदि वह परंपरा के अनुसार खेती गईं तो उसे परंपरागत खेती से उन्हें इतना फायदा नहीं होता. जितनी वह साल भर मेहनत करते हैं. उसी हिसाब से उन्हें कम फायदा होता है. इसी वजह से हमारे देश के किसान परंपरागत खेती छोड़कर किसी ऐसी फसल की बुवाई कर रहे हैं जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो.
Methi की फसल उगाए:
आज हम जिस फसल के बारे में बताने वाले हैं उसे ‘हरा सोना’ भी कहा जाता है. इस फसल का नाम है मेथी. इस फसल को उगाने के बाद किसानों को 3 गुना मुनाफा होने वाला है. इसलिए किसानों को यह फसल जरूर करनी चाहिए.
Methi की फसल उगने में लगते है केवल 3 महीने:
भारतीय किसानों को खेती करने का बहुत ज्यादा तजुर्बा है किसानों के इस तजुर्बे के अनुसार मेथी की फसल को उगाने में केवल 3 महीने लगते हैं. यदि भारतीय किसान 10 एकड़ जमीन में मेथी की फसल हुआ है ,तो मोटा मुनाफा कमा सकता है. Methi का इस्तेमाल कई चीजों में करते हैं. मेथी एक हर्बल फसल में आती है. Methi का इस्तेमाल अनेक प्रकार की दवाई बनाने के लिए किया जाता है. इसके तेल को लगाने के भी कहीं फायदे हैं. इसलिए Methi की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है.
इन राज्य के लोगों को मिल रहा है फायदा:
भारत की बात कर तो मेथी की फसल ज्यादातर राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में गई जाती है. इन राज्यों में किस में थी का उत्पादन बहुत बड़े स्तर पर करते हैं. इन सभी किसानों को मोटा मुनाफा भी होता है. अब सरकार भी Methi की फसल को उगाने के लिए किसानो प्रोत्साहन दे रही है. ताकि हमारे भारतीय किसान खेती से जुड़े और अच्छा मुनाफा कमा सकें.
Methi कब उगने चाहिए:
Methi की फसल को फरवरी में बोया जाए तो फरवरी का महीना सबसे अच्छा रहता है. किसान जून के महीने में इस फसल की कटाई कर देते हैं. इस फसल को अच्छी तरह उगाने में तीन से चार महीने लगते हैं इसके साथ चैट परंपरागत फसलों की तरह इन्हें ज्यादा पानी और सिंचाई की जरूरत भी नहीं पड़ती. इसलिए सभी किसान भी मेथी की फसल को उगा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इससे उनका वक्त भी बचेगा.