Amazing News Today Hindi: स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें न तो बच्चा बैठ सकता है और न ही खड़ा हो सकता है. इस बीमारी से पीड़ित इंसान के लिए चलना-फिरना किसी ख्वाब की तरह है।
इंग्लैंड का एक बच्चा इसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त है। इस बच्चे का नाम एडवर्ड है। इस बच्चे को दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी दवाई दी गई है। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे की इसकी कीमत 18 करोड़ है। एडवर्ड स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नामक बीमारी से पीड़ित है. जिस बच्चे को यह बीमारी होती है, उसके मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए ज़रूरी प्रोटीन की कमी हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान के लिए चलना-फिरना किसी ख्वाब की तरह है।
इलाज है बेहद महंगा
सबसे अहम बात यह है कि इस बीमारी का इलाज बेहद मुश्किल और महंगा है। हालांकि इंग्लैंड के एक साल के बच्चे एडवर्ड का इलाज शुरु हो गया है। एडवर्ड को दुनिया की सबसे महंगी दवा Zolgensma दी जा रही है। यह दवा अबतक दुनिया की सबसे महंगी दवा के रूप में जानी जाती है.
दवा की खूबी (Amazing News Today Hindi)
इस दवा के जरिए मांसपेशियों में जरूरी प्रोटीन की कमी पूरी की जाती है। रीढ़ की हड्डियां इस दवा के प्रभाव से फिर से मजबूत होने लगती हैं। इससे इंसान उठने बैठने में सक्षम होने लगता है. बता दें कि यह एक तरीके की जीन थेरेपी है। एडवर्ड को अगस्त महीने में इस दवा की डोज दी गई थी। एडवर्ड की मां बहुत खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनका बच्चा अब ठीक हो जाएगा।