मारुति सुजुकी | 15000 युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. हरियाणा में घर कोटा में तीसरा लगने जा रहा है. इस तीसरे प्लांट के लिए कंपनी ने 100 एकड़ की जमीन ली है. उसी में यह तीसरा प्लाट बनाया जाएगा.
हरियाणा का नाम:
हरियाणा को ऑटो हब के नाम से जाना जाता है. हरियाणा में पहले ही मारुति सुजुकी कंपनी के बहुत सारे ऑटो कंपनियां है.अब मारुति की कार कंपनी MSIL और suzuki motorcycle India pvt ltd हरियाणा में तीसरा प्लांट लगाने जा रही है. दोनों कंपनियां मिलकर 20000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगी. हरियाणा के बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. मारुति सुजुकी कंपनी ने यह भी कहा है कि हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के होते हुए औद्योगिक विकास बहुत ज्यादा किया है.
कितना खर्चा आएगा:
हरियाणा में इंडस्ट्री और ऑटोमोबाइल कंपनी का हब की तैयारी कर रहा है.सरकार ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर के विकास होने का अंदाजा हरियाणा में मारुति सुजुकी के तीसरे प्लांट के आने से लगा सकते हैं. तीसरे प्लांट को लगाने के लिए 800 एकड़ और 100 एकड़ जमीन पर लगाया जाएगा.
मारुति सुजुकी का तीसरा प्लांट लगने जा रहा है यह हमारे हरियाणा के लिए बहुत बड़ी बात है. इस प्लांट को लगाने के लिए कंपनी अट्ठारह सौ करोड़ का खर्चा करेगी तथा 11000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड ने इंजन के साथ-साथ दोपहिया vehicle का प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ कि जमीन ली है. कंपनी ₹1466 करोड़ इस्कान पर लगाएगी तथा 2000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.
हरियाणा की क्षमता :
कंपनी ने बहुत सी जगहों पर इस प्लांट को लगाने की कोशिश की है. लेकिन उन्हें केवल हरियाणा ही सबसे ज्यादा अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि यह 250000 वाहन बना सकती है. यह प्लांट 2025 तक चालू हो जाएगा.