Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater: नए लूक में लांच! खरीददारों की लगी भीड़

Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater | आज हम बात करने वाले हैं मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7 सीटर के बारे में अब जो ग्रैंड विटारा लांच हुई है. इसमें आपको 7 सीटर देखने को मिलेगी. आइए करते हैं इस गाड़ी के बारे में डिटेल में बात –

Maruti Suzuki Grand Vitara 7 Seater की लंबाई

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7 सीटर की लंबाई आपको और ग्रैंड विटारा से ज्यादा देखने को मिलेगी. हाइट लेंथ विड्थ आपको नॉर्मल ग्रैंड विटारा जैसी ही देखने को मिलेगी. यह ग्रैंड विटारा थोड़ी एक्सटेंडेड होगी, नॉर्मल ग्रैंड विटारा से.

New changes in grand vitara 7 seater

  • अगर हम बात करें डैशबोर्ड की तो वह आपको पुरानी ग्रैंड विटारा जैसा ही देखने को मिलेगा.
  • 9 Inch Infotainment System
  • Instrument Cluster इन हाई वेरिएंट डिजिटल
  • Ventilated Seats
  • फुल पैरानोमिक Sunview देखने को मिलेगा.
  • नॉर्मल ग्रैंड विटारा ने पहले पिछली साइड डिक्की देखने को मिलती थी पर अब उस जगह 3 सीट्स अवेलेबल रहेंगी. वह जो सीट होंगी वह फ्रंट face सीट होंगी.

Safety of car

आपको सेफ्टी में सिक्स एयरपैक, एबीएस ए बी डी ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इसके साथ-साथ टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम भी देखने को मिलेगा.

इंजन में क्या बदलाव है

इसमें आपको एक स्ट्रांग हाइब्रिड देखने को मिलेगा. स्ट्रांग हाइब्रिड में आपको एक ज्यादा बेहतरीन सेटअप मिलेगा. बैटरी और मोटर का इसकी बैटरी और मोटर बहुत ही ज्यादा अच्छे तरीके से काम करते हैं.

  • 1 माइल हाइड्रेट देखने को मिलेगा.
  • 4 सिलेंडर इंजन.

इसमें आपको सेवन सीटर में 1 पॉइंट 4 लीटर बूस्टर जेट इंजन देखने को मिलेगा जो कि नॉर्मल ग्रैंड विटारा में नहीं है तो देरी किस बात की आज ही जाकर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सेवन सीटर खरीदें और एक अच्छी ओर सेफ ड्राइव का मजा ले.