मनोहर सरकार खरीद रही है नया हेलीकॉप्टर, जानिए कितनी है कीमत

नया हेलीकॉप्टर | हरियाणा की मनोहर सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदने की सोची है. इसकी वजह यह है कि जो हरियाणा सरकार के पास मौजूदा हेलीकॉप्टर है, उसकी एक्यपायरी डेट में 90 से 100 घंटे की उड़ान का समय बाकी बचा है. इस समय सीमा के बाद हेलीकॉप्टर में उड़ान भरना खतरनाक साबित हो सकता है. अब भी कई बार मौजूदा हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग हो चुकी है. इसलिए अब सरकार ने नया हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला ले ही लिया है.

 

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में हालांकि उन कंपनियों से बातचीत हुई, जो सरकार को हेलीकाप्टर मुहैया करा सकती हैं, लेकिन केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक नये सेप्टी फीचर्स के साथ इस खरीद को फाइनल करने पर सहमति बनी.

इस मामले में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार नया हेलीकॉप्टर खरीदने की योजना बना रही है. केंद्र सरकार ने जो भी नए सेफ्टी मापदंड जारी किया है,उन्हीं के आधार पर हेलीकॉप्टर खरीदा जाएगा.

केंद्र के हिसाब से हेलीकॉप्टर कोई लग्जरी सेवा नहीं है. इसे ट्रांसपोर्ट कैटेगरी में रखा गया है. हरियाणा सरकार के पास वर्तमान में एक प्लेन भी है, जिसे बहुत समय पहले खरीदा गया था. हेलीकॉप्टर कांग्रेस सरकार के टाइम में खरीदा गया था, वहीं प्लेन की खरीद भाजपा के समय में हुई थी.