Mahindra की नई कार KUV100 NXT देने वाली है दस्तक, जाने कीमत व फीचर्स

Mahindra KUV100 NXT | अगर आप भी बेहद ही कम बजट में बेहतरीन फीचर्स, अच्छे डिजाइन और माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यह कार आपके बजट के अंदर होगी, अच्छे डिजाइन व फीचर्स होंगे और इसकी माइलेज भी शानदार होगी. आपको बता दें कि महिंद्रा KUV100 को आने वाले समय में अपडेटेड वर्जन में पेश करने की तैयारी में है. महिंद्रा कंपनी का कहना है कि इन गाड़ियों को K2,K4,K6 और K8 वेरिएंट्स में पेश किए जाएगा.

जानिए कैसा होगा इंजन:

कंपनी के मुताबिक, KUV100 NXT में Mahindra mFalcon पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा यह 82bhp की पावर 115 Nm का पीक ट्रॉक जनरेट करता है. अगर बात करें इसके गियर बॉक्स की इनमें केवल 5 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स किया जाएगा. साथ ही, ‌इस गाड़ी की बड़ी फ्रंट पैसेंजर सीट को बदलकर फाइव सीटर में पेश करने की उम्मीद है.

जानिए फीचर्स:

कंपनी के मुताबिक, फीचर्स के तौर पर Mahindra KUV100 NXT के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, डुअल-फ्रंट एयर बैग की सुविधा होगी, हाथी पीछे के दरवाजे पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक की सुविधा से लैस है. महिन्द्रा की बाकी गाड़ियों की तरह इस गाड़ी में भी सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया.

यदि हम बात करें K6+ K8 वेरिएंट की तो इसमें स्पीड सेंसर ऑटोमेटिक डोर लॉक मिलेगा, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म और ऑटोमेटिक हैंड वार्निंग लैंप जैसी कई सुरक्षा फीचर मिलते हैं.

महिंद्रा KUV100 NXT इन कारों को देगी टक्कर:

भारतीय कार बाजार में महिंद्रा KUV100 NXT मारुति स्विफ्ट, टाटा पंच और हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस इसको टक्कर देगी.

जानिए क्या रहेगी कीमत:

महिंद्रा KUV100 NXT की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.21 लाख रुपए से शुरू होती है और 7.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आने वाली गाड़ी की कीमत भी इसी के आस- पास होने का अनुमान है.