लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: 1 की मौत 4 घायल, CM चन्नी बोले- धमाके के पीछे देश विरोधी ताकतें

चंडीगढ़ | लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट में एक महिला समेत चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. इस विस्फोट में एक दीवार भी गिर गई। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दूर तक सुनी जा सकती थी। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। इस मामले की जांच जारी है।

मौके पर दो लोगों की मौत

इस बीच ताजा जानकारी के अनुसार लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल में हुए इस विस्फोट में दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की खबर है. धमाका होते ही कोर्ट परिसर में कोहराम मच गया। घायलों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली की एक कोर्ट में धमाका हुआ था. तभी वहां मौजूद नायब घायल हो गया।

मुख्यमंत्री का बयान

इस धमाके को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान आया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस विस्फोट के पीछे देश विरोधी ताकतें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बेअदबी मामले के बाद अब विस्फोट के जरिए साजिश रची गई है, इसलिए पंजाब के लोगों को सावधान रहना चाहिए.

सीएम चन्नी ने यह भी कहा कि राज्य में चुनाव से पहले राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने भी धमाके की जानकारी लोगों को दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट

विस्फोट के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Leave a Reply