LPG Gas Price: घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत ने तोड़ी कमर, पर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई कमी, अब होटल और रेस्टोरेंट में खाने की कीमतें होंगी सस्ती

Gas Cylinder Price: आपके लिए खुसखबर है, 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर 198 रुपए सस्ता हुआ है. इससे आम जनता को फायदा मिल सकता है. होटल और रेस्टोरेंट में खाने की कीमत को सस्ता किया जा सकता है. परंतु घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कीमत में कोई बदलाव नहीं दिखा है. आपको बता दे, दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1003 रुपए किया गया है. इसमें न बढ़ोत्तरी हुई है ना कीमत में कमी आई है. इसके चलते उपभोक्ताओं को ऊंची कीमतों का खामियाजा चुकाना पड़ रहा है.

 

कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर 

एलपीजी की कीमत काफी हद तक कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करती है. जब कच्चे तेल की कीमत बढ़ जाती है , तो एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ जाती है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 सस्ती हुई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. परंतु मई माह में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.

See also  आम जनता पर महंगाई की मार, LPG गैस सिलेंडर के बढ़े इतने दाम

क्या बदलाव दिखे घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में?

घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत 7 मई को 50 रुपए से बढ़ोत्तरी को गई तो वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत को 10 रुपए से सस्ता किया है. आपको बता दे मई में 2 बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. जिसमे की पेट्रोल कंपनियों ने एक महीने में 2 बार उपभोक्ताओं को जेब पर भार डाला है. दूसरी बार 19 मई को घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत पर वृद्धि की गई थी. 19 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडरों में 8 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी. तब से घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है.

See also  आम जनता पर महंगाई की मार, LPG गैस सिलेंडर के बढ़े इतने दाम

घरेलू 14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमत अलग राज्य और शहर में क्या है?

दिल्ली: ₹1,003

मुंबई: ₹1,003

कोलकाता: ₹1,029

चेन्नई: ₹1,009

पुणे : ₹1,006

गोरखपुर : ₹1,012

भोपाल : ₹1,009

आगरा: ₹1,006

रांची : ₹1,061

लखनऊ: ₹1,041

जयपुर : ₹1,007