LML करेगी इन 3 प्रोडक्ट के साथ वापसी, जानिए कंपनी के कमबैक का जबरदस्त प्लान

LML भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में एक बार फिर वापसी करने जा रही है. बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड को देखते हुए LML ने टू व्हीलर्स के 3 नए कांसेप्ट पेश किए हैं. कंपनी द्वारा स्टार नाम से एक ई-स्कूटर, मूनशॉट नाम से एक ई-हाइपर बाइक, ओरियाॅन नाम से एक ई-बाइक के मॉडल पेश किए गए हैं. आपको बता दें कि LML कंपनी ने खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करके अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है.

LML मूनशॉट ई- हाइपर बाइक(LML MoonShot Electric Bike):

LML की हाइपर बाइक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस वजह से कंपनी सबसे पहले LML MoonShot Electric Bike को लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रही है. कंपनी के मुताबिक इस बाइक का डिजाइन बेहद यूनिक होगा. यह एलईडी हैंडलैंप, फ्रंट बीक, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, अपराइट हेंडलबार, बेंच स्टाइलसीट जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आ सकती है. LML MoonShot Electric Bike 2023 के आखिरी के 6 महीने में भारत में लॉन्च हो सकते हैं.

LML Orion Electric Bike and LML Star E-Scooter:

LML Orion Electric Bike को कंपनी अगले साल के शुरुआती छह महीनों के बीच अमेरिका और यूरोप में लॉन्च कर सकती है. LML Star E-Scooter की बात करें तो यह कई सारे फीचर्स के साथ आएगा. हालांकि, अभी कंपनी ने इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर नहीं की है.