IND vs Pak: कोहली की धुआंदार पारी से जीता भारत, टीम इंडिया ने देशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा

Live Match IND vs Pak | टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कोहली ने खेली धमाकेदार पारी! भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. भारतीय टीम मेलबर्न में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप का मैच पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी करने का फैसला.

यह रहेगा भारत का प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी तथा अर्शदीप सिंह.

यह रहेगा पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ तथा नसीम शाह.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारत और पाकिस्तान का मैच का गवाह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. इस क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता लगभग 1 लाख है. बता दें कि इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें रहने वाली है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी सेना के साथ पाकिस्तान को बेताब हराते हुए नजर आ रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पलड़ा भारी:

अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी रहा है. साथ ही टीम इंडिया अपने पुराने गौरव को दोहराने का प्रयास करेगी. उम्मीद है कि टीम इंडिया जीतकर देश को दिवाली का तोहफा देगी.

Bating  Live Match IND vs Pak:

Pakistan Bating Lice Score:

Pakistan Bating R B 4s 6s S/R
मोहम्मद रिजवान 4 12 1 0 33.33
बाबर आजम 0 1 0 0 0.00
शान मसूद (Not Out) 40 34 3 0 110.71
इफ्तिखार अहमद 51 34 2 4 150.00
शादाब खान 5 6 1 0 83.33
हैदर अली 2 4 0 0 50.00
मोहम्मद नवाज 9 6 2 0 50.00
आसिफ अली 2 3 0 0 66.67
शाहीन अफरीदी 5 3 0 0 166.67
नसीम शाह
हारिस रऊफ

Boling Live Match IND vs Pak :

Team India Boling:

India Boling Over M R W Econ
भुवनेश्वर कुमार 3.0 0 14 0 4.67
अर्शदीप सिंह 2.0 0 13 3 5.60
मोहम्मद शमी 3.0 0 15 1 5.00
हार्दिक पांड्या 1.1 0 30 3 7.50
रविचंद्र अश्विन 2.0 0 23 0 7.67
अक्षर पटेल 1.0 0 21 0 21.00

Live Match IND vs Pak (लाइव अपडेट):

02:41 PM (23 Oct 2022)

  • PAK- 41/2 (7)

01:56 PM (23 Oct 2022)

  • PAK- 20/2 (4.3)

01:10 PM (23 Oct 2022)

  • टीम में मिला मोहम्मद शमी को मौका

01:08 PM (23 Oct 2022)

  • ऋषभ की जगह दिनेश कार्तिक को मिली

01:01 PM (23 Oct 2022)

  • कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस