देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने लांच किया 40 की उम्र में पेंशन का नया प्लान 👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

आपने लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के बारे में तो सुना ही होगा । अब एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए एक नई पेंशन पॉलिसी लाने जा रही है । पेंशन मतलब बुढ़ापे की लाठी, अभी तक तो सबने यही जाना है । परंतु अब एलआईसी की स्कीम में 40 की उम्र में ही पेंशन लेना शुरू कर दिया है । इस स्कीम के तहत आपको रिटायरमेंट की यानी 60 साल का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है । एलआईसी ने सरल पेंशन स्कीम लॉन्च की है ।

 

 

 

5 LIC plans best suited for salaried employees, offer payment flexibility -  BusinessToday

आपको बता दें, कि स्कीम की खास बात यह है कि एकमुश्त राशि जमा कर चाहे तो आप 40 की उम्र में ही पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं । योजना में यह शर्त रखी गई है कि मंथली की बजाय एकमुश्त राशि देनी पड़ेगी । इसके साथ ही उस प्लेन को लेने वालों को लोन लेना चाहिए तो इसके ही बिना पर पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद लोन की सुविधा भी मिलेगी ।

आपको यह बता दें, कि एलआईसी ने सरल पेंशन योजना की शुरुआत की है । इसमें बहुत सारे फीचर है जो पहले वाले प्लेन में नहीं थे । यानी कि आप 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एक मुश्त रकम जमा कर हर माह त्रैमासिक , अर्धवार्षिक या सालाना पैशन ले सकते हैं । आपको बता दे की पेंशन आजीवन मिलेगी पहली लाइफ यूनिटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस सिंगल लाइफ के लिए है ।

LIC Housing Finance loans to come with term cover - Times of India
यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जा रहा है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपए यानी मंथली 4187 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए क्योंकि आपको पैसे की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है। यदि आपको ये प्लान लेना है तो LIC की वेबसाइट या दफ्तर में जाकर इसकी पूरी डिटेल जरूर ले लें। ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।

Leave a Reply