Lata Mangeshkar : म्यूजिक के बाद कारों से भी लता मंगेशकर को था बहुत लगाव, गैराज में खड़ी हैं ये कारें

Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है. संगीत के बाद लता दीदी को कारों का भी बहुत शौक था।

Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar: मेरी आवाज ही मेरी पहचान है.. लेकिन याद रखना. स्वर कोकिला के नाम से मशहूर Lata Mangeshkar का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया और इस खबर को सुनकर पूरा भारत सदमे में है. लता जी के जाने से देश ही नहीं विदेशों में भी लोग दुखी हैं। लता जी ने अपने जीवन में 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। संगीत के साथ-साथ उन्हें कारों और क्रिकेट का भी बहुत शौक था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लता मंगेशकर के पास कार का बहुत अच्छा कलेक्शन है. तो पेश है कैसा है उनका कार कलेक्शन।

सादा जीवन लेकिन कारों का शौक

Lata Mangeshkar ने 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था और उनकी पहली कमाई महज 25 रुपये थी। हमेशा सादा जीवन जीने वाली लता मंगेशकर को कारों का बहुत शौक था और उनका कलेक्शन भी काफी अच्छा है। जानकारी के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 370 करोड़ रुपये है. लता जी का घर मुंबई के पेडर रोड पर है, जिसका नाम प्रभाकुंज भवन है।

कारों और क्रिकेट को पसंद करते थे

Lata Mangeshkar ने अपने गैरेज में कई लग्जरी कारों को शामिल किया था और उन्होंने काफी समय पहले एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्हें कारों का बहुत शौक है। जानकारी के मुताबिक लता जी ने सबसे पहले अपने लिए एक शेवरले खरीदी थी और यह कार उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर से खरीदी थी. यह कार लता जी की मां के लिए खरीदी गई थी। इसके बाद दीदी ने न्यू ब्यूक को अपने गैरेज में जगह दी। बाद में उन्होंने एक क्रिसलर कार भी खरीदी।

मर्सिडीज एक उपहार के रूप में मिली थी

यश चोपड़ा ने वीरजारा के म्यूजिक रिलीज पर लता मंगेशकर को एक चमचमाती मर्सिडीज गिफ्ट की। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि दिवंगत यश चोपड़ा उन्हें बहन मानते थे और संगीत रिलीज के समय उन्होंने चाबी लता जी के हाथ में रख दी थी और कहा था कि वह उन्हें यह मर्सिडीज कार उपहार में दे रहे हैं।

Leave a Reply