कॉलेज में एडमिशन का अंतिम मौका, आज फिर से खुलेगा पोर्टल, 15 तक कर सकते है आवेदन

जो स्टूडेंट्स अभी तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए हैं. उनके लिए एडमिशन लेने का यह अंतिम मौका रहेगा. आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने आज फिर से आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है. जो भी उम्मीदवार कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है आज से लेकर 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. बता दें कि यह कॉलेज एडमिशन लेने का अंतिम मौका रहेगा, इसके बाद पोर्टल ओपन नहीं किया जाएगा.

कॉलेज में एडमिशन अंतिम मौका

उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि किस कॉलेज में किस कोर्स के लिए कितनी सीटें अभी खाली है. खाली सीटों की संपूर्ण जानकारी कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताई गई है. जिन कॉलेजों में जिस कोर्स में सीट खाली है उनके लिए आज से आवेदन किया जा सकता है.

शिक्षा विभाग ने कॉलेज में खाली सीटों के लिए एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक विद्यार्थी 15 सितंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितंबर तक विद्यार्थियों को कॉलेज में फिजिकल वेरिफिकेशन भी कराना होगा. इस से तात्पर्य यह है कि उम्मीदवार को पहले ऑनलाइन आवेदन कराना होगा उसके बाद कॉलेज में जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन भी कराना होगा, तभी उम्मीदवार को दाखिला मिलेगा.

MA के लिए भी आज से आवेदन:

डीएवी कॉलेज के प्राचार्य आरपी सैनी ने जानकारी दी है कि पोस्ट ग्रेजुएशन MA के लिए भी विद्यार्थी आज से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यह आवेदन केयूके यूनिवर्सिटी की साइट पर करना होगा. इसके बाद ही विद्यार्थियों को MA के कोर्स में दाखिला मिलेगा.