land acquired in Haryana: हरियाणा के गांवों की इतने एकड़ जमीन होगी एक्वायर, नए बाईपास की मिलेगी सौगात

land acquired in Haryana | वर्तमान समय की बात करें तो अब हरियाणा में सड़क मार्गो को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने हाल ही में फैसला लिया गया है है कि इस काम के लिए कुल 28 गांवों की जमीन को एक्वायर जाए.

land acquired in Haryana

land acquired in Haryana

इस दौरान हरियाणा सरकार का मुख्य केंद्र केवल प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सड़क मार्ग की सुविधा देने का है. यही कारण है कि हरियाणा में हाइवे, बाइपास, अंडरपास और पुलों को बनाने का काम भी तेज़ी से किया जा रहा है. इसी के साथ साथ सोनीपत में रोहतक रोड को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए एक बाइपास को तैयार करने के काम शुरु कर दिया गया है.

यह भी पढ़े:

https://haryanapress.com/haryana-will-get-extra-piece-of-land-said-shah/

सूत्रों के मुताबिक़ कहा जा रहा है कि इस बाइपास के निर्माण के लिए अब कुल चार गाँवो की कुल 28 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. कहा जा रहा है कि बजट मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया जाएगा. नए बाईपास के निर्माण के बाद रोहतक और सोनीपत के साथ साथ कई क्षेत्रों के लोगो को जबरदस्त फायदा होने वाला है. इस बाईपास के बाद एक शहर से दुसरे शहर में जाना आसान हो जाएगा.

रोहतक रोड पर बनाया जा रहा बाइपास

थोड़े समय पहले ही सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में पावर कमेटी की बैठक का आयोजन भी किया गया था. बता दें कि इस बैठक में रोड के निर्माण के लिए कुल चार गाँवो की 28 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने को ले कर अहम फैसले लिए गए थे. इस दौरान हम आपको खास तौर पर जानकारी देते हुए बता दें कि सोनीपत में रोहतक रोड को नेशनल हाइवे 334बी से जोड़ने के लिए नए बाइपास को बनाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है.

बता दें कि इस ज़मीन को कलेक्टर रेट से डेढ़ गुना अधिक मुआवजा जमीन मालिकों को देने की बात भी कही जा रही है. इस निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग कुल 17 करोड़ खर्च कर सकता है.ऐसे में अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.