रेवाड़ी | हरियाणा की धरती से एक और लाल ने देश के नाम अपनी शहादत दी। लेह लद्दाख में बंकर विस्फोट में रेवाड़ी जिले के रतनथल गांव के सूबेदार शमशेर सिंह बुरी तरह घायल हो गए। घायल हालत में सूबेदार शमशेर को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की रात सिगडी में बंकर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग इस तरह लगी कि बंकर फटने लगा। इस दौरान वहां मौजूद शमशेर सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने साथियों की जान बचाने के लिए जलते सिगार पर छलांग लगा दी. आग के कारण हुए विस्फोट में शमशेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसने अपनी जान दे दी।
Rewari Live News Hindi
वहीं सूबेदार शमशेर सिंह की शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो सभी के होश उड़ गए. ग्राम सरपंच ने बताया कि शमशेर सिंह चौहान को एक सप्ताह पूर्व सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया था. उन्होंने बताया कि सूबेदार शमशेर सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था। उनकी शहादत पर पूरे गांव को गर्व है।
सरपंच ने कहा कि शहीद शमशेर सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेगा। उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह सेना के वाहन से शहीद के पैतृक गांव रतनथल लाया जाएगा। शहादत के बाद मातम के माहौल में शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। शहादत की खबर से पूरे गांव में जोश का माहौल है.