कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में 30 से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी भर्ती 2022 | हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, डायरेक्टर व प्रिंसिपल समेत 32 पद खाली है. आपको बता दें कि इन सभी पदों के लिए भर्ती जारी की गई है और आवेदन मांगे गए हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़े सारे जानकारी विस्तार से बता रहे हैं इसलिए इस से अंत तक जरूर पढ़ें.

इन पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन:

हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में नीचे दिए गए सभी पोस्ट पर आवेदन मांगे गए हैं. यहां नीचे हम आपको उन पदों के बारे में बता रहे हैं जिन पदों के लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में भर्ती निकाली गई है. यहां आप उनके वेतन के बारे में भी जान सकते हैं.

See also  FCI Bharti 2022: 8वीं से स्नातक पास युवा कर सकते है आवेदन, 4710 पदों पर भर्ती
विषय पोस्ट पदों की संख्या वेतन
समाज शास्त्र प्रोफेसर 01 GEN 1,44,200/-
बायोकेमिस्ट्री एसोसिएट प्रोफेसर 01 PWBD 1,31,400/
बॉटनी एसोसिएट प्रोफेसर 01 GEN 1,31,400/
केमिस्ट्री एसोसिएट प्रोफेसर 03 GEN 1,31,400/
इकोनॉमिक्स एसोसिएट प्रोफेसर 01 GEN 1,31,400/
फाइन आर्ट एसोसिएट प्रोफेसर 01 GEN(ESM) 1,31,400/
जियोग्राफी एसोसिएट प्रोफेसर 01 SC, 01 GEN 1,31,400/
जियोलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर 01 GEN 1,31,400/
हिंदी एसोसिएट प्रोफेसर 01 BCB 1,31,400/
हिस्ट्री एसोसिएट प्रोफेसर 02 SC 1,31,400/
IMC&MT एसोसिएट प्रोफेसर 01 BCA 1,31,400/
गणित एसोसिएट प्रोफेसर 03 GEN, 01 SC 1,31,400/
संगीत एसोसिएट प्रोफेसर 01 GEN 1,31,400/
फिजिक्स एसोसिएट प्रोफेसर 02 SC, 01 GEN 1,31,400/
मनोविज्ञान एसोसिएट प्रोफेसर 01 EWS, 01 GEN 1,31,400/
जूलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर 01 SC, 01 GEN, 01 BCA 1,31,400/
JLN लाइब्रेरी असिस्टेंट लाइब्रेरियन 01 PWBD (Low Vision), 02 GEN 57,700/-
शारीरिक शिक्षा और खेल निदेशक 01 GEN 1,44,200/-
कार्यकारी अभियंता 01 GEN 67,700/
यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल प्रिंसिपल 01 GEN `67,700/
See also  Breaking : हरियाणा ग्रुप C और D की नौकरियों को लेकर बड़ी खबर

कब से शुरू होंगे आवेदन?

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 जुलाई से  kuk.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.