कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो का 5 हजार रुपये बचाने के चक्कर में हुआ 7 लाख का नुकसान जानिए पूरी खबर

कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो | कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो ने कमाल ही कर दिया है। 5 हजार रूपए बचाने के चक्कर में 7 लाख का नुक़सान होने वाला है। दरअसल, कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो के नए बस स्टैंड की वर्कशाप में पिछले चार-पांच माह से ट्यूब के पंक्चर पकाने वाली मशीन खराब पड़ी हुई है। जिससे डिपो की लगभग 500 में से लगभग 350 ट्यूब सही समय पर पंक्चर न लगने से बिलकुल खराब हो चुकी है।

अभी फिलहाल वर्कशाप में 150 ट्यूब पंक्चर लगने के इंतजार में पड़ी हुई है। अगर इन ट्यूबों में समय रहते हुए पंक्चर नहीं लगाया गया तो नुकसान 10 लाख तक पहुंच सकता है। आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सचिव रणजीत करोड़ा ने बताया कि ट्यूब में पंक्चर पकाने वाली मशीन मात्र चार से पांच हजार रुपये की मिलती है।

लेकिन डिपो पांच हजार रुपये के नुकसान के चक्कर में पिछले चार माह में अपना सात लाख का नुकसान कर चुका है। इसकाे लेकर यूनियन महाप्रबंधक से वार्ता कर चुकी है। पंक्चर पकाने वाली मशीन न होने से रोडवेज बसों में नई ट्यूब डाली जा रही है। जिससे रोडवेज काे नुकसान धीरे-धीरे बढ़ रहा है।