हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में युवकों के मोबाइल में मिले प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी, जानिए पूरी ख़बर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं जारी हैं। और नकल के मामले कई जगहों पर देखने को मिल रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सोमवार को हुई दसवीं की विज्ञान परीक्षा में सभी नियम ताक पर नजर आए। चार युवक ऐसे पकड़े गए, जिनके मोबाइल में प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी थी। एक परीक्षार्थी पेपर आउट करते पकड़ा गया। प्रदेशभर में 10 परीक्षा केंद्रों पर अत्यधिक नकल के कारण परीक्षाएं ही रद्द करनी पड़ीं। वहीं, 282 नकलची भी पकड़े गए।

सोहांसड़ा में तो परीक्षार्थी ग्रुप में बैठ नकल करते देखे गए। भावड़ा परीक्षा केंद्र पर नकल कराने वालों को भगाने के बजाय पुलिस कर्मी उड़नदस्ते से ही उलझ गया। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया है।

ग्रुप में बैठ कर दे रहे थे परीक्षा

कई जगहों पर परीक्षा जैसा माहौल ही नहीं था । विशेष उड़नदस्ता-1, रोहतक ने रावमावि, चुलियाना का निरीक्षण किया तो वहां टीम को देख परीक्षार्थी मुद्रित पर्चियां बाहर फेंकने लगे। पर्चियां काफी संख्या में थीं। इस वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई। उपमंडल प्रश्नपत्र उड़नदस्ता, तोशाम ने रावमावि, पटौदी एवं राजकीय उच्च विद्यालय, थिलौड के निरीक्षण किया तो खिड़कियों के पास नकल की पर्चियां मिलीं। बाहर भी नकल कराने वालों का जमघट लगा था। जिस कारण दोनों केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई।

कितने नकलची पकड़े गए

संयुक्त सचिव के उड़नदस्ते ने जींद व हिसार में 14 नकलची पकड़े। रावमावि ईक्कस के पर्यवेक्षक शम्मी कपूर, रावमावि, ईगराह की पर्यवेक्षक सुदेश कोताही पर ड्यूटी से हटाया गया। रावमावि, कन्हेडी-1 के पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, कर्ण सिंह, रावमावि, शाकरपुरा के पर्यवेक्षक सत्यवान, रावमावि, जागसी-01 के पर्यवेक्षक राजेश कुमार, दयानंद वमावि पलवल-08 के पर्यवेक्षक सुनील कुमार, हैप्पी मॉडर्न हाईस्कूल.

पुन्हाना-10 के पर्यवेक्षक अंजु, रावमावि,नूरगढ़ के पर्यवेक्षक संतोष कुमारी, परीक्षा केंद्र डिंग के पर्यवेक्षक महावीर सिंह, रामासवमावि, नारायणगढ़ के पर्यवेक्षक संजीव कुमार, सुमन वालिया, केंद्र पुन्हाना-02 के पर्यवेक्षक मोहम्मद बिलाल एसएमबी गीता वमावि, कुरुक्षेत्र-11 के पर्यवेक्षक राशो वीर, एसडी ब्यॉज वमावि, पानीपत-27 की पर्यवेक्षक कमलेश देवी को ड्यूटी से हटाया गया। विशेष उड़नदस्तों ने 96, बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों ने 65, उपाध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों ने 11, सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों ने 20, रैपिड एक्शन फोर्स ने 34, अन्य उड़नदस्तों ने 132 नकलची पकड़े.