हरियाणा में खुलेंगे 68 हित स्टोर जानिए

हरियाणा वासियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा में 68 हित स्टोर का उद्घाटन किया जाएगा। यह उद्घाटन 7 अक्टूबर को होगा।

किस जिले में कितने हित स्टोर खुलेंगे

गुरुग्राम में 7 हित स्टोर खुलेंगे। वहीं रेवाड़ी जिले में 8, जींद में 6, भिवानी, हिसार, कैथल जिलों में 5-5, रोहतक व यमुनानगर में 4-4, चरखी दादरी, पलवल, सोनीपत में 3 स्टोर, पंचकूला, मेवात, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र, अंबाला में 2 स्टोर, और फतेहाबाद, फरीदाबाद, करनाल, झज्जर, पानीपत में 1-1 स्टोर खोला जाएगा। सिरसा में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण यह योजना बाद में शुरू की जाएगी।

शहरी क्षेत्रों में 500 व ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 स्टोर

ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 हित स्टोर खुलेंगे व शहरी क्षेत्रों में 500 हित स्टोर खोले जाने की योजना है। इन हित स्टोरों में करियाने के सारा समान उपलब्ध रहेगा, जिसमें विटा, हाफेड आदि ब्रांड का सामान शामिल है। ये स्टोर केवल हरियाणा के निवासियों के लिए ही अलॉट किए जाएंगे।

सभी जिलों के युवाओं से मांगे गए हैं आवेदन

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आंचल में सभी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाना व युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। इस योजना में काम करने के लिए युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

Leave a Reply