Kisan को राहत: बाड़ पीड़ित किसानो को बडी राहत सरकार देगी ₹15000

Kisan को बड़ी राहत: बाड़ में बहुत कुछ बर्बाद कर दिया है. कई घरों के फर्नीचर भी खराब कर दिए हैं. इसके साथ-साथ किसने की फसलों का तो बुरा हाल है. बाड़ में जिन किसानों की फैसले बिल्कुल नष्ट हो गई है. उन किसानों को सरकार तुरंत ही 15000 रुपए प्रति एकड़ जमीन देने वाली है. सरकार के इस बड़े फैसले के बारे में जानने के लिए पूरा पढ़ें.

Kisan की फसलों को ठीक करने के लिए बड़ा फैसला:

प्रत्येक जिले के डीसी को एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया था. इस रिपोर्ट में कितने लोगों की मौत हुई, कितने किसानों की फैसले बर्बाद हुई, कितनों के मकान टूटे आदि सभी रिपोर्ट डीसी ने सरकार को देनी थी. सरकार ने मकान की मरम्मत के लिए खर्च उठाने तथा जिन लोगों की बाढ़ के कारण मौत हुई है उनके लिए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया था. किंतु kisan के लिए कोई मुआवजा देने का ऐलान नहीं किया था. अब सरकार ने यह बड़ा फैसला भी ले लिया है.

Kisan को मिलेंगे ₹15000:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन किसानों की फसल 75% से ज्यादा बर्बाद हो चुकी है उन Kisan को 15000 रुपए प्रति एकड़ जमीन का मुआवजा दिया जाएगा. 75% से कम बर्बाद फसल को बिक्री तक वेट करना पड़ेगा. जिन भी Kisan की फसल बर्बाद हो गई है उन किसानो के खातों में ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सरकार 15-15000 देने वाली है.

यदि आपका भी कोई नुकसान हुआ है तो यह करें:

ऐसे ही सरकार ने मकान की मरम्मत के लिए पूरा जिम्मा उठाया है. बाड़मेर जिन भी लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें 20000 से 120000 रुपए तक देने का सरकार ने फैसला लिया है. इसके लिए उन्हें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर योजना से जुड़ना होगा.