हरियाणा, खट्टर सरकार का बडा फ़ैसला: सीएम मनोहर लाल खट्टर जी ने दिया बड़ा आदेश. अब कोई भी कर्मचारी अंगूठे के नकली बनवा कर बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं लगा पाएंगे.मनोहर लाल खट्टर जी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी को जीपीएस कनेक्टेड स्मार्ट दी जाएगी.
नक़ली अंगूठे के निशान से लगाते थे एटेंडेंस:
सरकारी कर्मचारी की बायोमेट्रिक अटेंडेंस अंगूठा लगाकर होती थी परंतु कहीं सरकारी कर्मचारी नकली अंगूठे को लगाकर अपने अटेंडेंस माफ कर देते थे लेकिन अब यह नहीं कर पाएंगे. इस बात का सरकार को पता लग गया है.
स्मार्ट वॉच कैसे करेगी काम:
अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस को हटाकर सरकारी कर्मचारी की कलाई पर एक स्मार्ट बांधी जायेगी, जिसमें जीपीएस के माध्यम से सरकार को और एक सरकारी कर्मचारी की लाइव लोकेशन का पता चलेगा ड्यूटी पर आया है या नहीं आया है सबकी जानकारी मिलती रहेगी.
मनोहर लाल खट्टर जी ने बताया कि पहले सरकारी कर्मचारियों की अटेंडेंस साइन कर ली जाती थी. लेकिन एक दिन में ही 7 दिन की अटेंडेंस सरकारी कर्मचारियों ने लगानी शुरू कर दी. सरकार ने बायोमैट्रिक अटेंडेंस लागू की सरकारी कर्मचारियों ने उसका भी तोड़ निकाल लिया ,अब बायोमैट्रिक अटेंडेंस को हटाकर जीपीएस वॉच के माध्यम से अटेंडेंस ली जाएगी.