Delhi ITO Latest News | दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ट्विन टावर बनाने का फैसला किया है. ये ITO के पास मौजूदा 3 इमारतों को तोड़कर करीब 35-35 मंजिला बनाया जाएगा। टॉवर 1,910 करोड़ रुपये की लागत और आईटीओ पर बनीं विकास भवन 1, एमएसओ भवन और जीएसटी भवन को मौजूदा ढांचे को तोड़कर तैयार किए जाएंगे. यह ट्विन टावर दिल्ली के दिल कहने जाने वाले कनॉट प्लेस से सटे इनकम टैक्स चौराहे यानी आईटीओ पर बनाया जाएगा।
सीएम सहित कई मंत्रियों और सचिवों का दफ्तर होगा
इन टॉवरों में दिल्ली के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और पांचों मंत्रियों के अलावा एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिवों, सचिवों और उनके सहायक कर्मचारियों और दिल्ली सरकार के अन्य कार्यालय होंगे.
ऐसी होगी नई इमारत
नया भवन हरित भवन होगा और इस में पार्किंग की सुविधा के साथ प्रत्येक कार्यालय के साथ सम्मेलन कक्ष भी होगा और ये पूरी तरह से वाईफाई से लैस होगी. सीसीटीवी एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, सब-स्टेशन, सौर ऊर्जा, गृह फाइव स्टार रेटिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम और पुस्तकालय, क्रेच, सामुदायिक हॉल के लिए सुविधाओं सहित अन्य सभी तरह की सुविधा होगी. कैंटीन, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट छोटा बाजार, जिम सुविधाएं आदि भी बिल्डिंग में होंगी.