Kanvar Yatra 2022: आज से शुरू होगी कांवड़ यात्रा, नोएडा में शराब और मीट की दुकानों को खोलने पर लगा प्रतिबंध, डीएम ने दिया बड़ा आदेश!

Noida : आज से यानी 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा (Kanvar Yatra)  बहुत उत्साह के साथ निकलती है. कांवड़िए हाथ में गंगाजल लेकर नोएडा (Noida) से होते हुए दिल्ली (Delhi) की और जाते है. इसलिए नोएडा प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारी में बहुत जोर-शोर से लगा हुआ है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से कांवड़ यात्रा को बाधित किया गया था. पर कोविड की स्थिति सामान्य होते ही सरकार ने कांवड़ यात्रा संचालन को लेकर तैयारी में लगा हुआ है.

GAUTAM BUDDHA NAGAR DM ORDER 

गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की थी. जिसमे ये डिसीजन लिया गया है, कि 14 जुलाई से 12 अगस्त तक कांवड़ यात्रा वाले जहां से होकर निकेलगी उस रूट पर शराब और मीट की दुकानें बंद रहेगी. इसके लिए शराब और मीट की दुकानों की लिस्ट बनाई गई है. पुलिस और प्रशासन अपने काम को अच्छे तरह से कर रहे है.

इसे भी पढ़ें: Hamid Ansari: पाकिस्तानी पत्रकार मिर्ज़ा को नहीं बुलाया मैंने, हामिद ने दी सफाई BJP के आरोप पर

कांवड़ यात्रा के लिए किए गए इंतजाम

इस वर्ष भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का इंतजाम किया गया है. कांवड़ यात्रा हर साल सावन के महीने में होती है. ये यात्रा भगवान शिव का प्रतीक है. इसके लिए भगवान शिव के भक्त हरिद्वार, गोमुख, और गंगोत्री से गंगाजल लेने जाते है. जल लेने के बाद पैदल ही अपने गांव और मोहल्ले के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है. ये यात्रा हर साल सावन के महीने में होती है.