एंड्राइड ऐप्स में फिर से लौटा जोकर वायरस, तुरंत कर दे इन ऐप्स को डिलीट


नई दिल्ली | एंड्रॉयड डिवाइस को ज्यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है, इस पर बार-बार मैलवेयर अटैक होता रहता है एक बार फिर एक वायरस का खतरा एंड्रॉयड डिवाइस पर मंडरा रहा है. यह वायरस कोई नया वायरस नहीं है. इस जोकर वायरस ने पिछले साल जुलाई में 40 से ज्यादा एंड्राइड एप्स को टारगेट किया था, ये एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.

इसके बाद गूगल ने इस एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था. इस बार भी जोकर वायरस ने आठ एंड्राइड एप्स को टारगेट किया है. यह वायरस एप्स के जरिए यूजर्स का डाटा हासिल कर लेता है. इन डेटा में एसएमएस, कॉन्टेक्ट लिस्ट, डिवाइस इन्फो, ओटीपी, जैसी जानकारी प्राप्त कर लेता है.

Joker Virus Latest News :

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. लेकिन ये एप्स यूजर के डिवाइस में मौजूद है तो वायरस भी रहेगा. अगर आपके डिवाइस में यह ऐप्स है तो तुरंत हटा दें.

जोकर में एक मैलवेयर ट्रोजन है. जो मुख्यतः एंड्रॉयड डिवाइस को टारगेट करता है, पिछले साल जुलाई में गूगल ने 11 एप्स जो इस वायरस से इन्फैक्टिड थे उनको गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया था. इसके बाद फिर सितंबर में गूगल प्ले स्टोर से 34 ऐप को हटा दिया गया है.

साइबर सिक्योरिटी फिल्म Zcaler की रिपोर्ट के अनुसार इन एप्स को 1,20,000 बार से अधिकतर डाउनलोड किया गया हे. Zcsler के अनुसार इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट, और डिवाइस से जुड़ी जानकारी चुरा लेता है.

GadgetsNow की एक रिपोर्ट के अनुसार Joker वायरस ने जिन ऐप्स को इनफेक्ट किया है वह Auxiliary Message, Fast magic SMS, Free CamScanner, Super Message, Element Scanner, Go messages, travel wallpapers और Super SMS ऐप्स हैं.

Leave a Reply