भारतीय नौसेना के शिपयार्ड में दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

आपको बता दें, कि भारतीय नौसेना में 10वीं और आईटीआई के बाद ट्रेड अपरेंटिस पूरी कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका उनके सामने प्रस्तुत है । नौसेना के नेवल शिप रिपेयर यार्ड में भर्तियां निकली है ।

Indian Navy Recruitment 2021 For 10th Pass Students

भारतीय नौसेना के नए व शिप रिपेयर शिपयार्ड बालीर में यह भर्तियां निकली हैं । ट्रेडमैन पदों पर निकली इन भर्तियों में कुल 300 वैकेंसी हैं । इसके तहत मकैनिक, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, प्लंबर, पेंटर, टेलर, वेल्डर, जैसे पदों पर यह भर्तियां निकली है । इसके लिए एक्स नेवल डायकयार्ड अप्रेंटिस आवेदन का विज्ञापन जारी होने से 50 दिन तक कर सकते हैं । यह भर्ती विज्ञापन 20 से 27 अगस्त के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है । नवल शिप रिपेयर शिपयार्ड भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास मांगी गई है । और साथ में अंग्रेजी भाषा में उम्मीदवार का ज्ञान होना आवश्यक है । इसके अलावा संबंधित ट्रेन में अप्रेंटिस किया होना चाहिए या फिर सेना वायु सेना या एयरफोर्स के टेक्निकल ब्रांच में मकैनिक या इसके समकक्ष पदों पर 2 साल की नियमित सर्विस किया होना चाहिए ।

 

Indian Navy Sports Quota Recruitment Program 2021-2022 - JobInfoGuru.in
वैकेंसीयों का पूर्ण विवरण

मशीनिस्ट- 16 पद
प्लंबर/पाइप फिटर- 08 पद
पेंटर- 07 पद
टेलर- 06 पद
वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक)- 20 पद
मैकेनिक एमटीएम- 07 पद
वेल्डर (गैस व इलेक्ट्रिक) शिप फिटर- 03 पद
शीट मेटल वर्कर- 01 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (रेडियो फिटर, इलेक्ट्रिक फिटर, कंप्यूटर फिटर)- 33 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (गायरो/मशीनरी कंट्रोल फिटर )-13 पद
इलेक्ट्रिशियन- 29 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 08 पद
फिटर- 37 पद
मैकेनिक डीजल- 42 पद
रेफ्रीजेटर और एसी मैकेनिक- 11
शीट मेटल वर्कर- 18 पद
कारपेंटर- 33 पद
मैसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) 07 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 01 पद

Indian Navy NMR Bharti Sailor Non Matric Recruit Entry - Kikali.in

 उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यताएं

आपको बता दें कि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ नेवल डाक यार्ड में अप्रेंटिस किया होना चाहिए । और साथ में अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए । अप्रेंटिस न किया हो तो भारतीय सेना के टेक्निकल ब्रांच में मैकेनिक या इसके समकक्ष किसी पद पर कम से कम दो साल रेगुलर सर्विस किया होना जरूरी है ।

आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष

कैसे करें आवेदन-

नौसेना की नेवल शिप रिपेयर शिपयार्ड भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करने हैं. इसके लिए आवेदन पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से- “THE COMMODORE SUPERINTENDENT (FOR Oi/C RECRUITMENT CELL), NAVAL SHIP REPAIR YARD (PBR), POST BOX NO. 705, HADDO, PORT BLAIR – 744102”, SOUTH ANDAMAN” पते पर भेज दें.

One thought on “भारतीय नौसेना के शिपयार्ड में दसवीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन👇🏻👇🏻👇🏻

Leave a Reply