जेईई मेंस 2021 परीक्षा में धांधली के मामले में सीबीआई ने सोमवार को चार कर्मियों को गिरफ्तार किया । चारों कर्मी सोनीपत के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत हैं। चारों कर्मियों को दिल्ली के जाया गया है। वहीं इनसे सीबीआई द्वारा पूछताछ की जाएगी । सीबीआई ने जेईई मेंस में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के इंजीनियरिंग कॉलेज का आया था नाम
इस पूरे मामले में सोनीपत के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम आया था। वहीं पर जेईई मेंस की परीक्षा हुई थी। गिरफ्तार लोगों की पहचान अरविंद सैनी, कुलदीप गर्ग ( लैब तकनीशियन), संदीप गुप्ता ( असिस्टेंट प्रोफेसर) और तुलसी राम (भृत्य) के रूप में हुई है।
सात लोग पहले ही हैं गिरफ्त में
इस से पहले भी एसबीआई ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर रखा है, जिसमें इफनिटी एजूकेशन के दो निदेशक भी शामिल हैं। आरोपी छात्रों से 12 से 15 लाख रुपए लेकर कॉलेज में एडमिशन का आश्वासन देते थे